प्यार एक ऐसा सुखद एहसास है, जिसे हर व्यक्ति चाहता हैl प्यार के मिठास को चखने की लालसा सभी की होती हैl प्यार के संचार से हमारी अंतर्क उर्जा बढती है और उत्साह का संचार होता हैl विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का साहस मिलता हैl प्यार का फलक भी बहुत व्यापक है जैसे माँ-बेटे का प्यार प्रेमी-प्रेमिका का प्यार आदिl ज्योतिष हमें प्यार के क्षेत्र में भी सटीक आकलन देता है, जिसके उपयोग से लोग रणनीति बनाते हैं या उसमें बदलाव लाते हैंl तीन ग्रह स्वग्रही होकर मजबूत स्थिति में हैं और प्यार के लिए बाधा उत्पन्न कर सकते हैं – मेष में वक्री मंगल, सिंह राशि में सूर्य और मकर राशि में वक्री शनि प्रेम संबंधों के लिए कठिन चुनौती पेश कर सकते हैंl गुरु भी स्वग्रहीं हैं लेकिन केतु के साथ युति होने से प्रेम के लिए चुनौती भी बन सकते हैंl देखते हैं, सभी बारह राशियों का इस सप्ताह का लव होरोस्कोप:
मेष
पंचमेश सूर्य पांचवें भाव में ही विराजमान हैं और शुक्र चौथे भाव में चन्द्रमा के साथ युति बनाये हुए हैं l किसी भावनात्मक घटना से आप परेशान हो रहे हैं l आपका भावुक होना तभी युक्तिसंगत है जब आपके मित्र उसे महत्त्व दें l इसलिए अपने मन की बात सीधे तौर पर अपने प्रेमी/प्रेमिका से कह देंl किसी भी परिस्थिति में आपका रुखा व्यवहार आपके साथी को तकलीफ पहुंचा सकता हैl शादीशुदा लोगों के लिए दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगाl फिर भी किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा होगी तो मतभेद हो सकते हैंl अपने शब्दों और स्वाभाव में अहंकार या क्रोध ना आने दें, अन्यथा चुनौती बढ़ सकती हैl
वृषभ
आपका पंचमेश बुध पांचवें भाव में हैं और राशि स्वामी शुक्र तीसरे भाव में चन्द्रमा के साथ युति में हैंl लव लाइफ के लिए ये सप्ताह संभावनाओं से भरा हुआ हैl लेकिन अंतरंगता के लिए बेचैनी आपको अपने साथी की नजरों से गिरा सकता हैl संयम से काम लेंl यदि अपने समय के हिसाब से काम किया तो आपकी भावनाओं का पूर्ण सम्मान होगा और आपके साथी का सहयोग भी मिलेगाl पारिवारिक जीवन में कलह को टालें अन्यथा बात बढ़ेगीl जिनका प्रेम सम्बन्ध बहुत दिनों से चल रहा है, उनके संबंधों में परिपक्वता आएगीl वाणी पर नियंत्रण रखें खासतौर पर बडबोलेपन से बचेंl
मिथुन
आपका राशि स्वामी बुध चतुर्थ भाव में हैl राशि में ही राहू मौजूद हैंl पंचमेश शुक्र आपके द्वितीय भाव में चन्द्रमा के साथ युति में हैंl वैसे तो प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह उत्तम है लेकिन यदी आपने कोई चालाकी की तो आपका झूठ पकड़ा जायेगा और फिर बहस शुरू हो सकती हैl कोई बड़ा आश्वासन अभी अपने साथी को ना दें, बल्कि समय का इंतजार करेंl दाम्पत्य जीवन में तनाव हो सकता है, लेकिन किसी तीसरे की समस्याओं को लेकर जिसका आपकी आपसी जिंदगी से कोई सम्बन्ध नहीं हैl मामलों में स्पष्टता रहने से परिस्थिति सामान्य होने में देर नहीं लगेगीl
कर्क
आपका राशिस्वामी चंद्रमा शुक्र के साथ आपकी राशि में ही मौजूद हैंl सप्ताहांत तक ये आपके चतुर्थ भाव में पहुँच जायेंगेl पंचमेश मंगल वक्री होकर आपके दशम स्थान से गोचर कर रहे हैंl सप्ताह की शुरुआत में आप भावुक रह सकते हैं। आपका कोई परिचित आपको प्रोपोज कर सकता है और किसी मित्र के यहाँ मिल भी सकते हैंl लेकिन प्रस्ताव कितना गंभीर है ये आपको आंकना होगाl जो प्रेम संबंधों में हैं वो नई उमंग और नए उत्साह से निकटता बढ़ाने में प्रयासरत रहेंगेl पूरे सप्ताह मधुरता रहेगी लेकिन सप्ताहांत में मिलना-जुलना मुश्किल होगाl जीवनसाथी से निरर्थक विवाद से पारिवारिक माहौल बोझिल हो सकता हैl
सिंह
आपका राशिस्वामी सूर्य आपकी राशि में ही उपस्थित हैl पंचमेश गुरु भी पंचम भाव में ही केतु के साथ युति बनाकर हैंl शुक्र आपकी राशि से बारहवें गोचर कर रहे हैंl अपने साथी की भावनाओं का आदर करें और यथोचित व्यवहार करेंl अवहेलना करने से बात बिगड़ सकती हैl यदि आप सहज वातावरण बना सकें तो संबंधों में मधुरता रहेगीl आप अपने साथी के साथ छोटी यात्रा या मनबहलाव के लिए किसी दर्शनीय स्थल भी जा सकते हैंl जीवनसाथी की पसंद की कोई खरीदारी या उनकी पसंद का अन्य कार्य करने से पहले सोच-समझ लें या सीधे उनसे बात भी कर सकते हैंl नए संबंध बनाने की बात आपके मन में आ सकती हैl
कन्या
राशिस्वामी बुध आपकी राशि में ही विराजमान हैंl पंचमेश शनि पंचम भाव में ही मौजूद हैंl आपसी बातचीत बहुत होगीl प्रेम का पूर्ण आनंद भी मिलेगाl मन में प्रसन्नता रहेगीl अपने प्रियपात्र से घनिष्टता बढ़ सकती हैl इस सप्ताह परस्पर विश्वास में कमी ना आने देंl वफ़ादारी करेंगे तभी वफ़ादारी की उम्मीद भी कर सकते हैंl साथी से कोई बात चाहे छोटी ही क्यों ना हो, छुपायेंगे तो सम्बन्ध कमजोर ही होंगेl आपको विश्वास नज्बूत करने के लिए प्रयास करना चाहिएl जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता हैl कटुता बहुत ना बढ़ने देंl बातचीत में पहल कर कटुता दूर करें और शांति स्थापित करेंl किसी धार्मिक आयोजन के लिए जीवनसाथी को सहमति अवश्य देंl
तुला
आपका राशिस्वामी शुक्र चन्द्रमा के साथ आपके दशम भाव में विराजमान हैंl पंचमेश शनि चतुर्थ भाव से गोचर कर रहे हैंl बातचीत में मधुरता बनाये रखें, क्रोध से किसी का भला नहीं हो सकता, भले ही आपका गुस्सा करना जायज होl कार्यस्थल पर जिन्हें अबतक केवल अच्छा दोस्त समझते थे, उनसे नए प्रेम-प्रस्ताव मिल सकते हैंl साथ ही नए विपरीत लिंगी जातकों से मित्रता संभव हैl लेकिन वर्तमान प्रेमसंबंध को भी अत्यधिक महत्त्व देते रहेंl अभी उग्र विवाद या सम्बन्ध विच्छेद से बचेंl समाधान वाली सोच रखेंगे तो दाम्पत्य जीवन की कडवाहट जल्दी समाप्त होगी और सम्बन्ध मधुर होंगेl आपके कार्यों में आपकी सक्रियता बढ़ेगी लेकिन अपने नजदीकी के लिए समय निकाल लेंगेl
वृश्चिक
आपके राशि स्वामी मंगल वक्री होकर छठे स्थान से गोचर कर रहे हैंl पंचमेश गुरु केतु के साथ आपके द्वितीय भाव में मौजूद हैंl अपने साथी के साथ वाणी और आचरण दोनों में विनम्रता रखेंl ग़लतफ़हमी पैदा होगी यानी आपकी बातों का गलत अर्थ निकाला जायेगाl संबंधों में दरार भी आ सकती हैl बुधवार से आपमें प्रेम की भावान काफी अच्छी रहेगी, लेकिन प्रेम की अभिव्यक्ति करते वक्त अपने शब्दों और व्यवहार में स्पष्टता रखनी जरूरी हैl दाम्पत्य जीवन मधुर बना रहेगाl मित्र वर्ग और भाई-बहनों के साथ संबंध सामान्यतः अच्छे ही रहेंगे। सप्ताहांत से पहले साथी के साथ पिकनिक, यात्रा या किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में जाने का कार्यक्रम बनायें, आपका मन प्रफुल्लित होगा। धनु
आपके राशिस्वामी गुरु महाराज आपकी राशि में ही केतु के साथ युति बनाकर विराजमान हैंl पंचमेश मंगल वक्री होकर आपके पांचवें भाव से ही गोचर कर रहे हैंl आपको अपनी वाणी और जोश पर संयम रखना पड़ेगा। अभी यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति बनती है तो सम्बन्ध टूटने के कगार पर पहुँच जायेंगेl पहले संबंधों को बचाएं, ग़लतफ़हमी दूर करेंl क्रोध पर नियंत्रण करें और छोटी सोच से बाहर निकलेंl माता के साथ पहले की तुलना में और अच्छे संबंध बनेंगे। पिता-पुत्र के बीच आंशिक मतभेद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। कामकाज के स्थान पर आपके संबंध सामान्यतः मधुर ही रहेंगे।
मकर
आपका राशि स्वामी आपकी राशि से ही वक्री होकर गोचर कर रहे हैंl पंचमेश शुक्र चंद्रमा के साथ आपके सातवें स्थान से गोचर में हैंl यदि आप अपने प्रेमी/प्रेमिका से प्रेमभाव रखते हैं तो अभी व्यक्त कर सकते हैंl समय अच्छा हैl डेटिंग के दौरान बातचीत के विषयों को हल्का-फुल्का ही रहने दें, गंभीर चर्चा का दौर बाद में होता रहेगाl आपको अभिव्यक्ति में सक्रिय रहना जरूरी है अन्यथा आपके साथी को संबंधों में निरसता का एहसास हो सकता है। विवाह के इच्छुक जातकों के लिए अच्छे रिश्ते आएंगे अथवा इस दिशा में बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ सकती है। भाई-बहन के साथ व्यवहार में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिएl
कुम्भ
आपके राशिस्वामी शनि वक्री होकर आपके बारहवें भाव से गुजर रहे हैंl पंचमेश बुध अष्टम भाव में विराजमान हैं और पंचम में राहू उपस्थित हैl इस सप्ताह आपके प्रणय संबंधों में अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के अनुभव देखने को मिलेंगे। आपको एक दूसरे के स्वभाव को समझने की आवश्यकता है। इसके अलावा संबंधों में पारदर्शिता रखने की जरूरत रहेगी और अहंकार एवं स्वार्थ के कारण संबंधों खटास न आए, इस बात का विशेष ध्यान रखें। व्यवहार में विनम्रता रखें और प्रेमसंबंध को समाप्त करने से पहले एक बार और सोच लेंl कार्यस्थल पर भी उच्चाधिकारियों से मधुरता कम होगीl माता-पिता के साथ सम्बन्ध सुधरेंगे लेकिन कुटुंब के साथ विवाद हो सकता हैl
मीन
आपके राशिस्वामी गुरु महाराज दशम भाव से केतु के साथ गोचर कर रहे हैंl पंचमेश चन्द्रमा सप्ताह के आरंभ में आपके पंचम भाव में ही हैं लेकिन सप्ताहांत तक ये आपके आठवें भाव में आ जायेंगेl इस सप्ताह प्रियपात्र के साथ आपकी मुलाकातें बढ़ेंगी। आपके संबंध आगे बढ़ सकते है।आपके बीच बहुत अच्छा आकर्षण रहेगा। नए संबंधों की शुरूआत करने के लिए भी समय उत्तम है। हालांकि एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि प्रेम की अभिव्यक्ति करते वक्त खास कर आपके शब्दों में कहीं भी कठोरता नहीं होनी चाहिए। कैंडल लाइट डीनर, लांग ड्राइव या मुलाकात का आयोजन भी कर सकते हैंl आप किसी बात को ना छुपायें तभी आप उम्मीद कर सकते हैं कि आपका साथी भी सच कहेl