देवगुरु बृहस्पति 13 सितम्बर,2020, रविवार को प्रातः 06: 11 बजे धनु राशि में 122 दिन के वक्री गमन के उपरांत मार्गी हो रहे हैंl फिर ये धनु से 20 नवम्बर, 2020, शुक्रवार को अपराह्न 02 :55 बजे अपनी नीच राशि मकर में चले जायेंगेl ये फलादेश बृहस्पति के सवा दो महीने के धनु में मार्गी गमन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया हैl मकर में गुरु के गोचर का फलादेश अलग से दिया जायेगाl
गुरु ज्ञान धन तथा संतान के मुख्य कारक ग्रह हैं l यदि भावों पर विचार करें तो ये धनभाव, संतानभाव, भाग्यभाव और लाभ भाव के कारक ग्रह हैं l ये आकाशीय वृत्ति के हैं इसलिए विशालता, विस्तार और सकारात्मक विकास इनका स्वाभाव है l ये ज्योतिष, ज्ञान, परामर्शदाता, पठन-पाठन, मिष्ठान्न भोजन, उच्च शिक्षा, परोपकार, दान-दक्षिणा, पुत्र संतान, मोटापा, दार्शनिकता आदि गुणों को दर्शाते हैं और उनमें वृद्धि करते हैं l साथ ही गरिमा, लम्बी दूरी की यात्राओं, विधि और प्रशासन, सामाजिक कार्यों, पुजारियों, संत समाज, समाज सुधारकों, बड़प्पन, भक्ति, धार्मिक ग्रन्थ आदि गुरु के तत्व हैंl मनुष्य को देवत्व की और उन्मुख करने में गुरु महाराज सबसे अधिक सकारात्मक भूमिका निभाते हैंl मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, धनु, कुम्भ राशि के जातकों को विशेष लाभ हो सकता है l आइए देखते हैं क्या है गुरु के मार्गी गोचर का फल सभी राशियों पर:
मार्गी बृहस्पति का मेष
गुरु महाराज आपके नवम भाव में मार्गी हो रहे हैंl भाग्योदय की अडचनें समाप्त होंगीl कोविड19 के कारण भी जो रूकावट, खिन्नता और अज्ञात भय मन में उभर रहा था, समाप्त होगा और प्रबल भाग्य की सहायता से सारे कार्य तेजी से बनेंगेl रोजमर्रा के कार्यों से हटकर बहुत कुछ नया करने के लिए यह समय काफी अनुकूल है। भ्रम में पड़ी बुद्धि में अब प्रखरता आएगीl आप अपने उत्पाद और सर्विस व्यापार को नर्इ पहचान दिलाने के लिए प्रचार पर काफी ध्यान देंगे। इस समय बौद्धिकरूप से आप बहुत सक्षम रहेंगे, अतः वर्तमान के किये हुए कार्यों का आगे चलकर परिणाम बेहतर आएगा। धनागमन के अवसर आपको मालामाल कर देंगेl स्वास्थ में सुधार होगा l प्रकाशन, लेखन, अध्यापन, परामर्शदाता, कला आदि के क्षेत्र के लोगों को विशेष अवसर प्राप्त होंगे l व्यापार को गति देने के लिए भीबहुत ही बेहतर समय है। शेयर-सट्टे से भी लाभ प्राप्त होगा l आपका रुझान धर्म के प्रति अत्यधिक बढ़ा-चढ़ा रहेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। मानसिकतौर पर शांति महसूस करेंगे और नजरिए में सकारात्मकता रहेगी। छात्रों में एकाग्रता बढ़ेगी। मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगीl भाई-बहनों से मधुर सम्बन्ध होंगे l प्रेम संबंधों के लिए सुन्दर समय हैl अगर कुछ दुराव छुपाव से संदेह पैदा हो भी रहा था तो अब सब समाप्त होकर मधुरता आएगी l
मार्गी बृहस्पति का वृषभ
गुरु महाराज आपके आठवें भाव में मार्गी हुए हैं l किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से बचें l आप अपनी वाणी व्यवहार पर विशेष ध्यान रखें और आवेश से बचें l ज्योतिष, रहस्य विद्या या अन्य परा-विद्याओं के साधकों की रुकावटें समाप्त होंगी l गुप्तचर, पुलिस, शोध-अनुसन्धान, फोरेंसिक विज्ञान आदि से जुड़े जातकों के कार्य सिद्ध होंगे l व्यवसाय एवं ज्ञान वृद्धिहेतु आप किसी ज्ञानवर्धक सेमिनार में शामिल हो सकते हैं l यदि आयात-निर्यात व्यवसाय से जुड़े हैं तो लाभ की स्थिति बनेगी l नए आर्डर मिलेंगे, सकारात्मक नए अवसर मिल सकते हैं l अगर पिछले लम्बे समय से पैत्रिक संपत्ति का विवाद चल रहा है तो उसका सर्वस्वीकार्य समाधान निकलेगा l परिवार के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे l बैंक से ऋण के लिए यदि प्रयास कर रहे हैं तो अभी थोड़ी प्रतीक्षा कीजिये, ऋण मिल तो जायेगा परन्तु थोड़ा समय लगेगा।परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन होने की संभावना है या आपको किसी समारोह में सार्थक भूमिका निभानी पड़ सकती है। किसी से सलाह लेना अच्छी बात है लेकिन किसी से गुमराह होना ठीक नहीं, अपनी तर्क-शक्ति का प्रयोग करें, स्वयं निर्णय लें l माताजी के स्वास्थ में सुधार देखने को मिलेगा l भूमि,मकान, प्रॉपर्टी के मामले में आप लाभ की स्थिति में रहेंगे l
मार्गी बृहस्पति का मिथुन
इस समय आपको विविध क्षेत्रों में सफलता मिलेगी।आर्थिक स्थिति मजबूत होगीl गुरु महाराज का गोचर आपके सातवें भाव से हो रहा है l ये आपके सप्तम और दशम भाव के स्वामी हैंl नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिलेंगे l उच्चाधिकारियों की कृपा बनी रहेगी l वेतन बढ़ोत्तरी के साथ पदोन्नति की संभावना बनेगीl सहयोगियों का साथ और समर्थन मिलेगा l नौकरीपेशा जातक अपने करियर को नर्इ ऊंचाईयों तक ले जाएंगे। शादी योग्य लोगों के लिए विवाह के अवसर बनेंगे l लॉक डाउन और अन्य कारणों से वैवाहिक जीवन में जो परेशानियाँ खाड़ी हो गयी थीं, वो हल होंगी l वाणिज्य-व्यापार के लिए श्रेष्ठ समय l इस समय आप धनलक्ष्मी की कृपा से मालामाल रहेंगे और आप ऐश्वर्यशाली आर्थिक स्थिति का आनंद लेंगे। क्योंकि अच्छे धनयोग बने हुए हैं l आमदनी के नए श्रोत सृजित होंगेl संवाद-संचार से जुड़े, परामर्शदाता, फाइनेंस का काम, प्रकाशन, लेखक, पत्रकार आदि खूब नए अवसर प्राप्त कर पाएंगे और इसका लाभ भी उठाएंगे l साझेदारी के व्यवसाय की अडचनें और गलतफहमियां दूर होंगी और नए सिरे से काम में तेजी आएगी l कोर्ट-कचहरी के मामले में आपके पक्ष में निर्णय हो सकते हैं l हालाँकि शनि महाराज की ढईया चल रही है लेकिन 29 सितम्बर से शनि महाराज भी मार्गी हो जायेंगेl उच्चशिक्षा से जुड़े जातकों के लिए अच्छे अवसर बनेंगे l
मार्गी बृहस्पति का कर्क
बृहस्पति आपके छठे भाव से गोचर कर रहे हैं और छठे तथा नवमें भाव के स्वामी हैं l व्यावसायिक गतिविधियों के साथ आपकेसमय का प्रारंभ होगा। आय में बढ़ोत्तरी के हर अवसर का पूरा पूरा लाभउठाने की जरुरत है। इस संबंध में महत्वपूर्ण विचार-विमर्श या मीटिंग का आयोजन कर सकते हैं एवं आप अपने व्यवसाय से जुड़े अनुबंधों को अंतिम रूप दे सकते हैं। प्रॉपर्टी से जुड़े किसी विवाद में यदि आपका पैसा अटक गया था तो अब प्राप्त हो जायेगा l दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ आगे बढ़ेंगे तो धन पर्याप्त मात्र में आपके पास होगा। कोर्ट कचहरी के कार्यों में आपकी सूख-बूझ से सफलता मिलने की संभावना है। किसी से बातचीत करते समय स्पष्टता बरकरार रखें अन्यथा शब्दों के गलत अर्थनिकाले जा सकते हैं। विलासितापूर्ण सामग्रियों पर खर्च करने से अभी बचें l नवम्बर, 2019 से जो धन अटका पड़ा था, वो उधार वसूल हो पायेगाl नौकरीपेशाजातकों को आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे l लेकिन अपने विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है। नौकरी बदलने का यह सही समय नहीं है l धन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहेगा, लेकिन फिजूलखर्ची से परेशानी बढ़ सकती है। नया निवेश सोच-समझ कर करें l व्यापारीवर्ग के लिए आय एक से अधिक स्रोतों से आने की सम्भवना है।
मार्गी बृहस्पति का सिंह
गुरु महाराज आपके पंचन भाव में मार्गी हुए है और पांचवें तथा आठवें भाव के स्वामी हैं l वाणिज्य-व्यवसाय में आपकी प्रगति तेज गति के साथ होगी। इसके कारण आपकी आत्मशक्ति, दृढ़ संकल्प एवं साहस वृत्ति में वृद्धि होगी और मालामाल होने के अवसर प्राप्त होंगे। नए कार्य करने की उत्सुकता जागेगी। व्यापार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी एवंसमाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। शेयर-सट्टे, स्टॉक मार्किट में विवेकपूर्ण ढंग से काम करने से प्रचुर लाभ मिल सकता है l विशेषज्ञों की सलाह पर जोखिम भरे निवेश भी आपको काफी धनलाभ करा सकते हैं l इस समय आप नौकरी या व्यवसाय में कुछ अच्छा करने के प्रयास में रहेंगे। नए उद्यमों या व्यवसायों से जुड़ने का मौका मिलेगा। नौकरीकी स्थिति बेहतर होगी और आकस्मिक लाभ प्राप्त होगा। उच्चाधिकारियों का सहयोग और समर्थन मिलेगा l नए परिवर्तन अथवा नए काम की शुरुआत होगी। यदि आप नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो यह समय इस काम में आपके लिए अच्छा मददगार होगा। विदेशियों या सुदूर स्थलों पर रहने वाले लोगों से आपके व्यवसायिक संबंध मजबूत होंगे। आप किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं। प्रभावशाली लोगों से संपर्क बढेगा और आर्थिक लाभ के भी रास्ते खुलेंगे l मित्रों से सहयोग मिलेगा, नए मित्र बनेंगे l संतान पक्ष सुदृढ़, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी l उच्च शिक्षा से जुड़े जातकों का मनोरथ पूरा होगा l
मार्गी बृहस्पति का कन्या
आपके चतुर्थ भाव में बृहस्पति महाराज का गोचर मार्गी होगा l गुरु आपके चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी हैं l भूमि-भवन, प्रॉपर्टी के कार्यों से जुड़े जातकों को लाभ होगाl क्रय-विक्रय के साथ-साथ स्वयं भी खरीद सकते हैंl लॉक डाउन के कारण उत्पन्न समस्याओं का समाधान होगा l माताजी के स्वास्थ में सुधार होगा l घर के वातावरण में सुधार होगा l घर में धार्मिक पूजा-पाठ का आयोजन होगा l अचानक धन लाभ की सम्भावना है, लेकिन शेयर-सट्टे से नहीं l कोई भी जोखिम भरे निवेश से बचें l पैतृक संपत्ति से अचानक लाभ हो सकता है l ससुराल पक्ष से प्राप्ति संभव है l परा-विज्ञान, तंत्र-विद्या आदि से जुड़े जातकों को उपलब्धि प्राप्त होगी l कुछ नया सीख सकते हैं l जप-तप-साधना फलीभूत होगी l नौकरीपेशा लोग भी राहत महसूस करेंगे l लॉक डाउन के कारण यदि नौकरी चली गयी थी या वेतन में कटौती कर दी गई थी तो अब पूरा वेतन मिल सकता है l गई नौकरी वापस मिल सकती है l स्थानांतरण या कार्यालय में फेरबदल को जाँच-परख कर स्वीकारें l व्यवसाय में उधारी का पैसा समय पर वापस मिलने की संभावनाएं हैं। साझेदारीके कार्यों में आपको परस्पर विश्वास के साथ और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है l दोस्तों की तरफ से आप लाभ की उम्मीद रख सकते हैं।
मार्गी बृहस्पति का तुला
गुरु महाराज आपके तीसरे भाव में मार्गी हो रहे हैं l भाई-बहनों, पड़ोसियों से संबंधों में सुधार होगा l संवाद-संचार, प्रकाशन, लेखन, पत्रकारिता आदि से जुड़े जातकों को शुभ समाचार मिलेंगे l छोटी दूरी की यात्रा सफल होगी और व्यवसायियों को उधार वसूली से संतोष मिलेगा l आर्थिक लाभ की स्थितियां तो बनेंगी लेकिन चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है l साझेदारी के व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होगी और परस्पर सहयोग से अच्छा काम कर पाएंगे l सबसे बड़ी बात ये है कि आत्मविश्वास बनाये रखना होगा l नौकरीपेशा जातकों को उच्च अधिकारियों की तरफ से डांट-फटकार सुनने को मिल सकती है। निराशाजनक समय में भी भाग्यबल और कर्तव्यनिष्ठा के कारण आपकी आर्थिक स्थिति और प्रगति बनी रहेगी। यह समय आपके जीवन में सकारात्मकता लाएगा। लंबे समय से रुके हुए कार्य अब गति के साथ आगे बढ़ेंगे। इसके बाद आप नए कार्यों में हाथ डालने के लिए प्रयत्नशील होंगे। आपके किसी नए साहस में सरकारी अवरोध आ सकता है। इस बात का विशेष ध्यान रखेंl जहां तक हो सके तो किसी अनैतिक पथ पर आगे बढ़ने का प्रयास न करें। नवम दृष्टि के कारण भाग्य आपके साथ है l पिता का सहयोग मिल सकता है l उच्च शिक्षा से जुड़े जातकों को उपलब्धियां संतोष और प्रेरणा देंगी l नगदी की दिक्कत नहीं होगी l बाहरी लोगों की सहायता मिलेगी l
मार्गी बृहस्पति का वृश्चिक
आपके दूसरे भाव में गुरु मार्गी हो रहे हैं और ये दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं l पिछले एक वर्ष से बनी जड़ता समाप्त होगी और आप आर्थिक मोर्चे पर साकारात्मक सुधार देखेंगे। जो महत्वपूर्ण कार्य धन के अभाव में अटके हुए थे, उनको इस समय गति मिलेगी। इससे आप के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। प्रचुर धन लाभ की संभावना है, मालामाल बनेंगेl आपकी बचत में वृद्धि होगीl कुटुंब-परिवार का पूर्ण सहयोगात्मक वातावरण बनेगा l वाणी में मधुरता होगीl वाणी भाव से जुड़े लोगों जैसे प्रोफ़ेसर, गायक, वाचक आदि को नयी उपलब्धि मिलेगी l आपके विचारों और वाणी की स्पष्टता से आपको व्यवसायिक लाभ होगा l मान-सम्मान में वृद्धि होगीl केन्द्रित प्रयास ही इस मार्गी काल में सफलता की नई उचाईयों पर आपको पहुंचाएगा l मनमुटाव दूर होंगे l विवादित मामलों का सकारात्मक समाधान निकलेगा l सरकारी या अन्य दस्तावेज से जुड़े कार्य निर्विघ्न संपन्न होंगे l उधार का अटका पैसा वापस मिलेगा l अभी कोई पैसा ना तो उधार दें और ना ही कोई ऋण या उधार लें l हाँ, यदि बैंक आदि से ऋण के प्रयास चल रहे हैं तो वो ले सकते हैं l अभी आप जो भी श्रम करेंगे उसका सार्थक लाभ अवश्य मिलेगा l परामर्शदाता, फाइनेंस, लोक-सरोकार से जुड़े लोगों को लाभ होगा l प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े जातक सफल होंगे l
मार्गी बृहस्पति का धनु
आपके राशि स्वामी गुरु महाराज आपके प्रथम भाव में ही मार्गी हुए हैं l साथ ही ये आपके चतुर्थ भाव के भी स्वामी हैं l आप अपने व्यवसायिक हित में अच्छे निर्णय लेने में सफल होंगे। आपको अच्छे आर्थिक लाभ मिलने से आप मालामाल रहेंगे। आपके हाथ में प्रचुर मात्रामें धन रहेगा और आप अच्छे आयोजन कर पाएंगे। पेशेवर जीवन में आप जिस भी क्षेत्र में हैं, तरक्की करेंगे। उत्पादन-विपणन, बिक्री या अन्य उद्येश्यों में निर्धारित लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर लेंगे और कंपनी में आपकी अलग पहचान बनेगी तथा आपका करियर नए कीर्तिमान बनाएगा l शेयर-सट्टा बाज़ार से अद्भुत लाभ प्राप्त होगाl विवेकपूर्ण ढंग से जोखिम उठाएंगे तो लाभ ही लाभ मिलेगा l जिनको संतान नहीं हो रही थी या कोई समस्या थी, उन्हें खुशखबरी मिल सकती है l स्वास्थ भी अच्छा रहेगा और आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे l संतान पक्ष से लाभ होगा l उनकी शिक्षा एवं क्रियात्मकता में गुणात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे l उच्च शिक्षा से जुड़े जातकों को मनचाहा परिणाम प्राप्त होगा l प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र शानदार सफलता प्राप्त करेंगेl जिन जातकों का विवाह लॉक डाउन या अन्य किसी कारण से रुका हुआ था, अब संपन्न होगा l साझेदारी का व्यापार भी अच्छे से फलेगा-फूलेगा l आपसी तालमेल से बहुत शुभ परिणाम मिलेंगेl अपना घर भी बना सकते हैंl भूमि-भवन और प्रॉपर्टी के कामों में सफलता सुनिश्चित है l
मार्गी बृहस्पति का मकर
बृहस्पति आपके बारहवें भाव से मार्गी होकर गोचर कर रहे हैं, जो आपके तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी भी हैं l विदेश-व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है l कोविड-19 के बाद के माहौल में आयात-निर्यात में अप्रत्याशित वृद्धि की सम्भावना बनती है, जिसका लाभ आपको मिलेगा l नए अनुबंध भी बन सकते हैं l भूमि-भवन और प्रॉपर्टी के व्यवसाय से जुड़े जातकों को अच्छे अवसर मिलेंगे l दिया गया उधार वापस आएगा l आप काफी समय से चल रहे ऋण को सहजता से चुका पाएंगेl यथेष्ट धनलाभ भी होगा l यदि आप फिजूलखर्ची से बचते हैं तो काम चलाने लायक पर्याप्त धन आपके पास रहेगा l व्यवसाय में गुप्त शत्रु और प्रतियोगी आपको पछाड़ने के लिए प्रयासरत रहेंगे। किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले आप अन्य लोगों से विचार विमर्श कर लें। वैसे शत्रुओं से कोई नुकसान नहीं है l आप नौकरी या व्यवसाय में कुछ बढ़िया करने के प्रयास में रहेंगे। नए उद्यमों या व्यवसायों से जुड़ने का मौका मिलेगा। प्रेम संबंधों में परिपक्वता बढ़ेगी। दोस्त आपके सहयोग एवं कार्यों की प्रशंसा करेंगे। इस समय नए मित्र बनने की संभावनाएं हैं। रहस्य विज्ञान और तंत्र-मन्त्र तथा परा-विज्ञान में रूचि रखने वालों को कुछ नई उपलब्धियां मिलेंगी l ससुराल पक्ष से मधुर संबंधों का लाभ मिलेगा l छात्रों को काफी मेहनत के बाद अपेक्षित सफलता मिलेगी।
मार्गी बृहस्पति का कुम्भ
गुरु आपके ग्यारहवें भाव में मार्गी होकर गोचर कर रहे हैंl ये आपके द्वितीय और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं l गुरु के मार्गी होते ही आपको श्रेष्ठतम समय की अनुभूति होगीl आप किसी भी कार्य संबंधी सकारात्मक दृष्टिकोण से फैसला लेंगे। पेशेवर जीवन में आपको मेहनत की तुलना में अधिक अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति से मालामाल बनेंगे। ऑनलाइन व्यापार, संवाद-संचार, प्रकाशन, लेखन आदि खूब चलेंगेl शेयर बाजार से लाभ हो जायेगा l पिता का पूर्ण समर्थन मिलेगा, धनलाभ भी हो सकता है l इस समय आपकाउधार में फंसा धन वापस आ सकता है और आर्थिक अनिश्चितता से राहत मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए गुरु का मार्गी प्रगतिपूर्ण दिखार्इ पड़ रहा है। आपको अपेक्षित सफलता मिलेगी। इस समय आपके वेतन में वृद्धि होगी और आपको कंपनी की तरफ से सुख सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं। सरकारी नौकरीपेशा जातकों की मनचाही जगह बदली हो सकती है। ये अलग बात है कि कोविड19 के कारण लाभ में थोड़ी कमी हो सकती है l संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है l भविष्य को लेकर कोई अच्छा फैसला ले सकते हैं l बच्चों का नामांकन अच्छे स्कूल/कॉलेज में हो जायेगा l जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा l साझेदारी में यदि कोई व्यापार करते हैं तो बढ़ोत्तरी होगी l प्रेमजीवन की मधुरता बनी रहेगी l
मार्गी बृहस्पति का मीन
बृहस्पति महाराज आपके दसवें भाव से मार्गी होकर गोचर कर रहे हैं l कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी l यदि लॉकडाउन के कारण नौकरी में अस्थिरता या वेतन में कटौती हो गयी थी तो अब सबकुछ ठीक हो जायेगाl उच्चाधिकारियों की कृपा होगी और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा l धनलाभ की स्थितियां बनेंगी और कुछ बचत करने में भी आप कामयाब रहेंगे l किसी प्रभावशाली व्यक्ति के साथ आपकी जान-पहचान आपके कार्यों को सरलता से पूर्ण करवाएगी। आप व्यवसाय में धीमी गति के साथ लेकिन मजबूती से प्रगति करेंगे। आपको समय पर पैसा मिल जाएगा, जिसके कारण आपको खर्चों से निबटने के लिए अधिक मुश्किल नहींआएगी। वाणी की मधुरता आपको मान-सम्मान दिला सकती है l रोजमर्रा के खर्चों की कोई कमी नहीं होगी l अभी ना तो उधार देना है और ना ही उधार लेना हैl दोनों ही स्थितियों से बचना उत्तम रहेगा l नई चीज़ों केलिए योजनाएं भी बनाएं, नए प्रस्तावों पर भी विचार करें, लेकिन उसपर अभी अमल नहीं करना है।पारिवारिक सदस्यों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए घर में सुख-सुविधा की चीजें लासकते हैं, लेकिन विलासिता सम्बन्धी फिजूलखर्चे से बचेंl माता पिता का स्वास्थ्य पहले से अधिक अच्छा रहने कीसंभावना है; बाकी पारिवारिक सदस्यों की तबीयत भी अच्छी रहेगी। छात्रों केलिए यह समय सामान्य है। आपके गुप्त शत्रु कार्यों में व्यवधान पैदा करने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन उनकी कोर्इ भी चाल सफल नहीं होगी।