Axis / IndusInd Bank

Click here to see all our Payment Options

शनि मार्गी होकर किनपर होंगे मेहरबान

मई 2020 से वक्री चल रहे शनिदेव 142 दिन के सफ़र के बाद 29 सितम्बर, 2020 को प्रातः 10:40 से मार्गी हो रहे हैंl शनिदेव परमकल्याण कर्ता न्यायाधीश और जीव का परमहितैषी ग्रह माने जाते हैं। इनको सूर्यपुत्र एवं कर्मफल दाता माना जाता हैl शनि के बारे में अनेक भ्रांतियां लोगों के मन में रहती है इसलिए उसे मारक, अशुभ और दुःख कारक माना जाता हैl इसलिए वह शत्रु नहीं मित्र हैl ये हर प्राणी के साथ न्याय करते हैंl शनि को सन्तुलन और न्याय का ग्रह माना गया है। जो सामाजिक अन्याय को अपने अहंकार के आगे उचित मानते हैं, ऐसे लोगों को ये दण्डित करते हैंl 

                       इसके साथ-साथ दो और ग्रह परिवर्तन भी उल्लेखनीय हैl 19 सितम्बर से राहू राशि परिवर्तन कर वृषभ राशि में आ रहे हैं l दुसरे, मंगल भी 66 दिनों के वक्री चाल के बाद 14 नवम्बर को मार्गी हो रहे हैं l सभी राशियों पर शनि के मार्गी का प्रभाव:

मेष 

                      शनि महाराज आपके दशम और एकादश के स्वामी होकर दशम भाव से गोचर कर रहे हैं l साथ ही ये आपके चतुर्थ, सप्तम और द्वादश भाव पर दृष्टि डालेंगे l  इससे शश नाम का पंचमहापुरुष योग भी बन रहा है अर्थात शनि आप पर मेहरबान होने वाले हैं और आप अत्यंत शुभ फल की आशा कर सकते हैंl मई 2020 से जो दबाव अपने कर्मक्षेत्र में महसूस कर रहे थे, वो अब समाप्त होगा l नौकरीपेशा जातकों की पदोन्नति हो सकती हैl कोरोना संकट के कारण यदि जॉब में अस्थिरता आ गई थी तो अब वह समाप्त होगा और आपका करियर उंचाई पर जायेगा l लाभकारी स्थानांतरण संभव है l वाणिज्य-व्यापार वाले जातक भी अब राहत की सांस लेंगे और धनलाभ की स्थितियां बनेंगी l कर्मठता और उत्साह के संतुलन से आप नए कार्यों की भी शुरुआत कर सकते हैं जो आपके लिए तारक होगाl  विदेश से लाभ की सम्भावना बनेगी l भूमि-माकन, वाहन, स्टील खनन, ऑटोमोबाइल, सड़क, पुल आदि से जुड़े व्यापारियों को आकर्षक लाभ होगा l शेयर बाजार में समझदारीपूर्वक निवेश कर लाभ कमा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए काफी उत्तम हैं।आपके बीच पारस्परिक तालमेल खूब अच्छा रहेगा। इस समय आप भागीदारी संबंधितकुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। परिवार के प्रति लगाव बढ़ेगा। परिजनों को खुश करने के लिए आप नर्इ खरीददारी कर सकते हैं एवं उनके साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलने से आनंद बढेगा l 

वृषभ 

                    शनि महाराज आपके नवम भाव में मार्गी होकर गोचर कर रहे हैं और ये आपके नवम और दशम भाव के स्वामी हैं l इनकी दृष्टि आपके तीसरे, छठे और बारहवें भाव पर पड़ रही है l इस समय आपको अपनी वाणीपर अंकुश रखने की जरूरत है अन्यथा छोटे छोटे मतभेद भी आपको तनावग्रस्त करसकते हैं क्योंकि राहू आपकी राशि से ही गोचर कर रहे हैं l कड़ी मेहनत करते रहने की जरुरत है, संघर्ष कम जरुर हुआ है, लेकिन समाप्त नहीं हुआ है l अभी ऋण लेना उधार देना, दोनों ही पीड़ादायक होगा l शत्रु आपको परेशान करेंगे लेकिन कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं कर पाएंगे l मित्रों का सहयोग मिलेगाl भागीदारी के कार्यों में पर्याप्त सफलता संदिग्ध होने का संकेत मिल रहा है।इस समय अधिक खर्च की संभावना है, यदि आप ने खर्च एवं आमदनी में संतुलन नहीं बिठाया तो आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।विलासिता सम्बन्धी खर्चों से बचें और नगदी अधिक रखें l  व्यावसायिक कार्यों में भी पैमेंट अटक सकती है एवं यदि बैंक आदि से ऋण लेने के प्रयास में हैं तो पास होने में विलंब हो सकता है। ये ना सोचें कि मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल रहा है, शनि योग्यता के आधार पर दोषमुक्त करते हैंl ज्ञान, उच्च शिक्षा, अनुसन्धान आदि से जुड़े जातको को लाभ होगाl सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती हैl बिना वजह किसी से उलझना ठीक नहींl 

मिथुन 

                       शनि महाराज आपके अष्टम भाव से गोचर कर रहे हैं जो आपके अष्टम और नवम भाव के स्वामी हैंl इनकी दृष्टि आपके दुसरे, पांचवें और दसवें भाव पर पड़ रही है l शनि की अष्टम ढईया होने से आर्थिक स्थिति संवारने में मुश्किलें रहेंगी, खर्च भी अनियंत्रित ही रहेगा, लेकिन निराश होने के बजाय सूझ-बूझ से चुनौतियों का सामना करना समझदारी हैl भाग्य का बहुत साथ नहीं मिलेगा l दसवें में वक्री मंगल के होने से व्यवसायिक गतिविधियों में भी स्पष्टता नहीं रहेगी, आप सशंकित भी रह सकते हैंl इस समय आपको ना तो विरोधियों से भयभीत होने की आवश्यकता और ना ही झूठे आत्मविश्वास को प्रदर्शित करना है l आपका आत्मबल जरुर बढ़ा रहेगा जो आपके लिए तारक होगाl बिना कारण ही आपका मन शोकाकुल रह सकता है क्योंकि आपको अपनी समस्या बहुत बड़ी लगेगीl इससे निजात पाने के लिए आपको हमेशा काम में व्यस्त रहना चाहिएl नौकरीपेशा जातकों को भी प्रतिद्वंद्वियों से परेशानी होगी लेकिन वे पछाड़ने  में सफल रहेंगे l सेल्स एवं मार्केटिंग सेजुड़े जातक अपने ग्राहकों से आकर्षक बातचीत करने में सफल होंगे। व्यावसायिक बातचीत एवं सरकारी विभागों के साथ किसी भी मामले में चर्चा करने के लिए समय काफी अनुकूल है, फिर भी आपको विशेष ध्यान रखना होगा कि कोर्इ आपके साथ ठगी न कर जाए। समय मेहरबान है, सीधी बात करें, दलालों के मध्यम से बात आगे ना बढ़ाएंl उच्चशिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों के लिए समय काफी उत्तम नजर आ रहा है।

कर्क

                      शनि आपके सप्तम भाव में मार्गी होकर गोचर कर रहे हैं और ये आपके सप्तम और अष्टम भाव के स्वामी हैं l ये आपकी राशि तथा आपके पंचम और नवम भाव को देख रहे हैंl शनि शश योग का निर्माण कर रहे हैं l शनिदेव मेहरबान हैं इसलिए धनलाभ की अच्छी सम्भावना बनेगीl  आप व्यवसाय में कोई नया प्रयोग, कोर्इ नर्इ पद्धति अपनाने के अलावा नर्इ मशीनरी लेकर आने का मन बना सकते हैं। कुछ नया करने का साहस कर सकते हैं। आप अपने व्यवहार-कुशलता के दम पर अच्छी प्रगति हासिल करने में सफल होंगे। राजकीय प्रभावशाली अथवा प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ मुलाकात भविष्य में लाभदायक होगी। आपके प्रतिद्वंद्वी एवं विरोधी आपके सामने सिर नहीं उठाएंगे। भूमि, भवन से लाभ होगाl आप नए भवन निर्माण भी करा सकते हैं l रिश्तेदारों से संचार-संवाद सम्बन्धी थोड़ी समस्या आ सकती है, लेकिन किसी भी ग़लतफ़हमी को समाप्त करना ही श्रेष्ठ रहेगा l दाम्पत्य सुख के लिए आपको ही पहल करनी पड़ेगीl जो जातक सेना,पुलिस या ऐसे किसी सरकारी संस्था से सम्बंधित व्यापार करते हैं, उनको इस समय नए आर्डर मिलेंगे अथवा सरकारी लाभ प्राप्त होंगे। इस समय लंबित पड़े कार्य पूर्ण होने की संभावना है। शुभ विचार आएंगे और स्वयं की मेहनत से अपने भाग्य का निर्माण करने की इच्छा बलवती होगी। दोषमुक्त होकर सुख और आनंद की भावना का अनुभव होगा। अच्छी वस्तु की प्राप्ति होगी। आप कुछ नया सीखने के लिए विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं।

 

सिंह 

                        शनि महाराज आपके छठे भाव से गोचर कर रहे हैंl ये आपके छठे और सातवें भाव के स्वामी हैंl ये आपके तीसरे, आठवें और बारहवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैंl व्यावसायिक मोर्चे पर शनिदेव की मेहरबानी से वित्तीय लाभ की अपार संभावनाएं हैंl व्यवसायी वर्ग प्रगति करेंगेl वाणिज्य-व्यापार करने वाले वर्तमान क्षेत्र के अलावे  किसी अलग कार्य की शुरूआत करेंगे, ऐसी संभावना बन रही है। किसी भी परिस्थिति में मूल व्यवसाय से धन निकालकर नए काम में ना लगायेंl उतावलेपन से निर्णय लेने की आदत अब ख़त्म होगी और अपने पराक्रम से चीजों को अनुकूल बनायेंगे l इस समय आप अपने कार्यों पर ध्यान दें, एवं बिना किसी निराशा या अपेक्षा के कार्यों को पूर्ण करने की कोशिश करें, क्योंकि इसका फल आपको बाद में मिल सकता है। आप दूसरों पर विश्वास करने की बजाय स्वयं की क्षमताओं का दोहन करें। आपकी नियमित आय में थोड़ा अवरोध आ सकता है, इसलिए सूझ-बूझ से काम लें। शत्रु पराजित होंगेl आर्थिक व्यवहार थोड़ा संभलकर करना पड़ेगा ताकि आपको नगदी की परेशानी ना होl नियम विरुद्ध कार्यों की तरफ आकर्षित ना हों, आसान धनलाभ के चक्कर में मुसीबत हो सकती हैl केवल आवश्यक खर्च ही करेंl अभी किसी भी प्रकार का निवेश का उचित समय नहीं है l व्यर्थ के वाद-विवाद से अपने को दूर रखें l आप घर के नवीनीकरण एवं परिवार के लिए सुख सुविधा की वस्तुओं की खरीददारी पर फिजूलखर्ची ना करेंl 

कन्या 

                    शनि महाराज आपके पंचम भाव से मार्गी होकर गोचर कर रहे हैंl ये आपके पांचवें और छठे भाव के स्वामी हैंl साथ ही ये आपके द्वितीय, सप्तम और एकादश भाव को देख रहे हैंl पूर्णरूप से शनिदेव मेहरबान हैं और आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैंl मार्गी शनि आपके लिए पेशेवर सफलता का नया कीर्तिमान बना सकता है| यदि आप सेवा क्षेत्र में हैं तो आपको पदोन्नति मिल सकती है| कोई प्रशस्ति या मान-सम्मान मिलने की प्रचुर सम्भावना है| यह समय आपके लिए तारक बनेगाl व्यवसाय और आर्थिक प्रगति, धंधे में लाभ और अचानक धन लाभ की भी सम्भावना बन रही हैl  आपको आत्मविश्वास से काम लेना होगाl ज्ञान-विज्ञान में बढ़ोत्तरी के संकेत हैंl संतान से शुभ समाचार मिल सकते हैंl डॉक्टर, इंजिनियर सफलता की नई ऊंचाई प्राप्त करेंगेl निवेश सोच-समझ कर करें, खासतौर पर जोखिम भरे निवेश से परहेज करेंl दस्तावेजी कार्यों में लिखा-पढ़ी ध्यान से करें, गलत होने पर उसे सही कराने के लिए धन खर्च करना पड़ सकता हैl वाणिज्य-व्यापार में कोई नया व्यापारिक साहस करने के कारण आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। नए उद्यम लगाने या रोजगार के नए अवसर का लाभ उठाने के प्रयास में सफलता मिलेगी, सरकारी समर्थन भी मिलेगा, लेकिन इसके व्यावहारिक पक्ष को आपको ही देखना होगा। संबंधों में मधुरता आयेगीl आरोग्य सुन्दर रहेगाl संतान की तरक्की से आप प्रसन्न होंगेl जीवन-साथी से भी अच्छा सम्बन्ध रहेगाl सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगीl 

तुला 

                      आपके चतुर्थ भाव में शनि महाराज मार्गी होकर गमन कर रहे हैंl ये आपके चतुर्थ और पंचम भाव के स्वामी हैंl शनि की दृष्टि आपकी राशि पर तथा छठे और दसवें भाव पर पड़ रही हैl कुल मिलकर शनिदेव मेहरबान होंगे और शुभ फल की प्राप्ति होगीl भवन-वाहन का सुख मिलेगाl शनि की ढईया के कारण चुनौतियाँ भी रहेंगीl किसी प्रकार के वाद-विवाद से अपने को दूर रखेंl संपत्ति सम्बन्धी तनाव कम होगाl फिर भी खर्चे नियंत्रण से बाहर हैं और कुछ नुकसान भी हो सकता है। भागीदारी के कार्यों में थोड़ा सा विलंब होने की संभावना है। जीवन साथी के साथ आपके संबंध थोड़े से नीरस रह सकते हैं। व्यावसायिक व्यस्तता के कारण आप जीवन साथी को समय नहीं दे पाएंगे। आर्थिक प्रगति के लिए यह समय काफी भरोसेमंद है, जब आप दूसरों के भरोसे रहने की बजाय अपने बौद्धिक ज्ञान एवं कौशल के बल पर कमार्इ के नए द्वार खोलने का प्रयास करेंl कड़ी मेहनत करेंl विदेश यात्रा और विदेश-व्यापार आपको लाभ पहुंचा सकते हैंl अभी वाद-विवाद से बचना होगाl नौकरीपेशा लोग कार्यस्थल पर राजनीति से बचें, बल्कि अपने कल्पनाशक्ति और बौद्धिकता के बल पर उन्हें प्रभावित करेंl स्वास्थ के प्रति सजग रहेंl शैक्षणिक प्रगति के लिए छात्रों को कड़ी मेहनतके लिए तैयार रहना चाहिए। आपका मन विचारों में उलझा रहेगा, जिसके कारण आप अध्ययन पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। शिक्षा में मनपसंद क्षेत्र का चुनाव करने के लिए थोड़ा रुकना पड़ेगाl 

वृश्चिक 

                   शनि महाराज आपके पराक्रम भाव यानि तीसरे भाव से मार्गी होकर गोचर कर रहे हैंl ये आपके तीसरे और चौथे भाव के स्वामी हैंl शनि की दृष्टि आपके पांचवें, नवमें और बारहवें भाव पर पड़ रही हैl आपके पराक्रम में वृद्धि होगीl आपकी तर्क शक्ति अच्छी रहेगी एवं आपका सृजनात्मक पक्ष निखरने से व्यावसायिक प्रगति की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। इसलिए आप अपना सौ प्रतिशत झोंक दें तो मेहनत का पुरष्कार सुखद रहेगाl शनिदेव मेहरबान रहेंगे l हिस्सेदारी वाले कार्य धीमी गति से आगे बढ़ेंगे। लेकिन आपकी आर्थिक चिंता कम हो सकती है। रुके हुए कार्य पूर्ण होंगेl  आप अपनी कमार्इ में वृद्धि करने के लिए नए स्रोत खोजेंगे। सेल्स एवं मार्केटिंग से जुड़े जातक अपने लक्ष्यों को हासिल करेंगे। यात्रायें करनी पड़ेंगीl जो लोग ट्रेवल एजेंसी से जुड़े हैं, उनके कार्य सुचारू रूप से चलने शुरू हो सकते हैंl कुल मिलकर नौकरी, व्यापार या कार्यक्षेत्र से संबंधित काम आप अच्छी तरह कर सकेंगे। मित्र और बुजुर्गों की ओर से आपको लाभ-मुनाफा मिलता रहेगा। व्यवसायिक विस्तार के विषय में भी गंभीरता से विचार करेंगे। किसी के साथ मनमुटाव न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें। वैवाहिक जीवन में मिले जुले अनुभव मिल सकते हैं। पारिवारिक कार्यों के निर्वहन के लिए भी बेहतर समय है। सगे-सम्बन्धियों का साथ मिलेगाl पिता से व्यर्थ विवाद ना करेंl कोर्ट-कचहरी के मामले में आपको सफलता मिलेगी l संपत्ति विवाद अब हल होने के पूरे आसार हैंl 

धनु 

                     शनि महाराज आपके दुसरे भाव से मार्गी होकर गोचर कर रहे हैंl ये आपके दुसरे और तीसरे भाव के स्वामी हैंl आपको अपने करियर और वाणिज्य-व्यापार को गंभीरता से लेते हुए अधिक समय देना चाहिएl नौकरी में एकाग्रता के साथ कार्यों को संपन्न करना होगा, क्योंकि आपसे कोई भूल भी हो सकती हैl लेकिन आपकी तरक्की की प्रबल सम्भावना बन रही है या अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है, जो आपकी लोकप्रियता को बढ़ाएगीl आर्थिक मामलों के लिए यह समय अनुकूल नजर आ रहा है। ऋण स्वीकृत होने या अन्य जगह से आर्थिक मदद मिलने से आप राहत महसूस करेंगे। व्यवसायिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैंl विदेश सम्बंधित कार्यों से जुड़े जातकों के लिये नई संभावनाएं खुलेंगीl बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत जातकों को नए अवसर मिल सकते हैंl सेल्स-मार्केटिंग वाले भी मधुर वाणी के दम पर सफलता प्राप्त करेंगेl साढ़े साती का प्रभाव प्रथम चरण में है इसलिए घरेलू शांति बनाये रखना होगाl व्यर्थ के वाद-विवाद से बचेंl व्यवसाय में उन्नति के कारण आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। शनिदेव आपपर मेहरबान रहेंगेl आप बाजार में अपने उत्पाद की पहचान बनाने में सफल होंगेl यदि आप भागीदारी में कार्य कर रहे हैं, तो व्यवसायिक प्रगति के लिए काफी घटनाओं भरा व्यस्ततम समय है। सप्तम में राहू होने से परस्पर विश्वास में कमी हो सकती है, जिसे आपको ही दूर करना चाहिएl इस समय छात्र पढ़ने लिखने में धीमी गति से आगे बढ़ेंगे। हालाँकि आपकी बुद्धिमत्ता में सुधार होगा। आपकी स्मरणशक्ति भी बढ़ेगी।

मकर 

                      शनि महाराज मार्गी होकर आपकी राशि से गोचर कर रहे हैंl ये आपके राशि के तथा दूसरे भाव के स्वामी हैंl ये आपके तीसरे, सातवें और दसवें भाव को देख रहे हैंl आपकी राशि में शश योग बन रहा हैl कार्य की दृष्टि से अत्यंत शुभ समय हैl आपके व्यक्तित्व को नई उर्जा मिलेगी, नए आत्मविश्वास से सराबोर रहेंगेl शनिदेव की मेहरबानी से आप कुछ नया करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। लेकिन आपको संभलकर चलना होगा क्योंकि इस समय आपके गुप्त शत्रु भी सक्रिय हो सकते है। कुछ बाधाओं का भी सामना करना पड़ सकता हैl मार्गी शनि के दौरान आप अपने व्यवसाय की नींव को मजबूत करने के बारे में सोचेंगे। आर्थिक खींचतान महसूस हो सकती है, किंतु आपकी मेहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा। व्यवसायिक व्यस्तता और परिवार के बीच संतुलन बना रहेगाl आर्थिक मोर्चे पर सहजता का अनुभव करेंगे। पैसों की आवाजाही आपकी इच्छानुसार रहेगी। पूर्व निर्धारित खर्चे यथावत रहने के कारण आपके हाथ से पैसे जाते भी रहेंगे। वाहन या अचल संपत्ति खरीद की संभावनाएं बन रही हैं। वाणिज्य-व्यवसाय को अपने चातुर्य और कौशल से उद्येश्य प्राप्ति में सफल होंगेl चल रही परियोजनाओं को पूरा करेंगेl  आपकी धार्मिक संगठनों की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है। विद्यार्थी जातक पढाई-लिखाई में धीमी पर स्थिर गति के साथ आगे बढ़ सकेंगे। भावी शिक्षा संबंधी कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें। यह समय मानसिक उधेड़बुन में बीतेगा। 

कुम्भ 

                     शनि महाराज आपके बारहवें भाव से गोचर कर रहे हैंl ये आपके राशि तथा बारहवें भाव के स्वामी हैंl ये आपके दूसरे, छठे और नावें भाव को देख रहे हैंl यदि आपको इस गोचर का लाभ लेना है तो इस समय आपको सतर्क  रहकर चलना होगाl अनावश्यक बाधाएं खड़ी हो सकती हैंl आपके शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास कर सकते हैंl अनैतिक एवं सरकार विरोधी कार्यों से दूर रहें। धार्मिक मामलों में आपको अधिक दिलचस्पी रखनी चाहिए एवं जहां तक हो सके, आप मौन रहने का प्रयास करें, इसमें आपकी भलार्इ है। नया साहस करने से बचें। किसी के साथ अचानक झगड़ा हो सकता है। वाहन चलाते समय सतर्क रहें, क्योंकि चोट लगने की संभावनाएं अधिक हैं। आपके धनागमन का प्रवाह तो रहेगा, लेकिन यदि आप अपने खर्चों पर अंकुश नहीं लगाया तो आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। किसी से उधार धन लेने से बचें। परिस्थितयों को समझेंगे, तभी राहत मिलेगीl थोड़े नकारात्मक विचार आएंगे और क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी है। किसी महत्वपूर्ण काम में विलंब का भी अनुभव होगा। नौकरी अथवा व्यापार में कोई महत्वपूर्ण कार्य होगा। सहकर्मियों और मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। वाणिज्य-व्यापार से जुड़े लोगों की तुलना में शनिदेव की मेहरबानी से नौकरी करने वाले अच्छी आय अर्जित कर सकेंगे। वाणिज्य-व्यापार करने वाले आय बढ़ाने में प्रयासरत रहेंगे। विदेश यात्रा होगीl फिजूलखर्ची से बचेंl घर से दूर प्रवास हो सकता हैl यात्रायें भी खूब होंगी तो उसी अनुसार धन भी खर्च होगा, लेकिन लाभदायक यात्रायें होंगीl 

मीन 

                    शनि महाराज मार्गी होकर आपके लाभ भाव से गोचर कर रहे हैं तथा ये आपके ग्यारहवें और बारहवें भाव के स्वामी हैंl इनकी दृष्टि आपकी राशि पर और आपके पांचवें और आठवें भाव पर पड़ रही हैl शनिदेव मेहरबान होंगे और यह गोचर आपको खूब आर्थिक लाभ देने वाला रहेगाl आपको अपनी इच्छाओं एवं महत्वाकांक्षाओं को पूरी करने हेतु प्रेरणा देगा और जबरदस्त धनलाभ भी होगा। आप भौतिक सुख प्राप्त करने हेतु उत्सुक होंगे। सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करेंगे। आप के पास आय की मात्र अच्छी रहेगा। इस दौरान आप एक साथ बहुत सारे स्रोतों से आमदनी प्राप्त करने में सक्षम होंगे। आपकी स्थिति सुदृढ़ होगीl नौकरी करने वाले व्यक्तियों को काम के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं या कार्यस्थल पर उनके योगदान को सराहा जा सकता है। पुरस्कार, सम्मान भी मिल सकता है| आपको नौकरी के स्थान पर बॉस की तरफ से सहयोग मिलता रहेगा। उनके मार्गदर्शन से आप तमाम कार्य आसानी से पूरे कर सकेंगे और कंपनी प्रबंधन को प्रभावित कर सकेंगे। भागीदारी से जुड़े अहम निर्णय परस्पर चर्चा के बाद ही लें। वाणिज्य-व्यापार में व्यापारी साहस व उत्साह के साथ उद्यम लगाने के लिए तत्पर दिखाई देंगे। संतान सम्बन्धी मामलों में चिंता कम होने की संभावना है। विद्यार्थियों के लिए भी शुभ समय हैl  उधारी वसूली तथा आमदनी वृद्धि के प्रयास फलीभूत होंगे। लोगों का सहयोग भी प्राप्त होगा। आप उमंग उत्साह और प्रफुल्लता से परिपूर्ण रहेंगे।

 
Bookmark and Share
 

paras